चंपा षष्ठी पर खंडेराव को चढ़ाएं ये 2 चीजें, सभी पापों से मिलेगी मुक्ति

Source:

चंपा षष्ठी का त्यौहार मुख्य रूप से महारष्ट्र और कर्नाटक को क्षेत्रों में मनाया जाता है। ऐसा मान्यता है कि जो भी व्यक्ति इस व्रत को करता है, उसके सभी दुख खत्म हो जाते हैं।

Source:

चंपा षष्ठी के दिन पूजा करने की विधि को जानना बहुत जरूरी होता है। ऐसे में आज हम आपको चंपा षष्ठी के दिन पूजा करने की विधि बताएंगे।

Source:

चंपा षष्ठी के दिन आप भगवान शंकर बैंगन और बाजरा का भोग लगाएं और इस भोग को जरूरतमंदों और गरीबों में बांट दें।

Source:

ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति चंपा षष्ठी के दिन भगवान खंडेराव को बैंगन और बाजरे का प्रसाद चढ़ाता है, तो उसके जीवन से दरिद्रता और कंगाली खत्म हो जाती है।

Source:

चंपा षष्ठी के दिन प्रात: उठकर स्नान करके भगवान के मंदिर में जाएं। इस दिन भगवान को जल और दूध से स्नान कराएं। इसके बाद फल, फूल, बेलपत्र, अर्क के फूल और धूप -दीप को जलाकर पूजा करें।

Source:

चंपा षष्ठी के दिन जब आप शाम के समय मंदिर में दर्शन को जाएं, तब तिल के तेल में बने नौ दीपक से भगवान की आरती करें।

Source:

चंपा षष्ठी का व्रत करने से कालसर्प दोष, व्यापार में नुकसान और ग्रह कलेश जैसी समस्याओं का नाश होता है।

Source:

Thanks For Reading!

तुलसी का सूखा पौधा होगा हरा-भरा, करें ये काम

Find Out More